Meerut murder: मेरठ में मर्चेंट नेवी अफसर सौरभ हत्याकांड जैसी वारदात फिर हुई है...पत्नी ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर सोते वक्त पहले अपने पति का गला घोंटा...फिर शव के नीचे सांप को दबा दिया...सांप ने युवक को 10 बार डसा...वारदात के बाद बॉयफ्रेंड को भगा दिया और खुद दूसरे कमरे में जाकर सो गई....शरीर पर सांप के डसने के निशान देखकर परिजन को लगा कि युवक की मौत सांप के डसने से हुई है...और इसी लिए शव के नीचे सांप को रख दिया...शक के आधार पर पुलिस ने पहले पत्नी को हिरासत में लिया...पूछताछ में पूरे साजिश का खुलासा हुआ...और अब पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है...